Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खारिगांवा में विद्युत करंट की चपेट में आने से शनिवार की सुबह एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है मृतक महिला की पहचान ओमप्रकाश डैम के 25 वर्षीय पत्नी शनिचरी देवी के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की जानकारी देते हुए पति ओमप्रकाश के द्वारा बताया गया पड़ोस में ही लगाए गए चापाकल पर शनिचरी देवी कपड़ा धोने के लिए गई हुई थी, उस दौरान चापाकल के अंदर डाले गए सबमर्सिबल में विद्युत करंट आ जाने के कारण महिला विधुत करंट की चपेट में आ जाने से गर्भवती महिला अचेत हो गई जिन्हें खरिगांवा स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, मृतक महिला के तीन लड़की एवं एक लड़का है 7 माह के गर्भ से हुई थी, अचानक हुए इस हादसे के बाद पूरा परिवार हताश है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया विद्युत करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम को उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है घटना से संबंधित अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।