Bihar: नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित चाइना बाजार में बिजली की चिंगारी से आग लग जाने से करीब 10 मोबाइल दुकान जलकर खाक हो गया है। वही इस आगलगी की घटना में दुकान में रखे करीब 60 लाख का सामान भी जलकर खाक हो गया है। घटना की जानकारी तब हुआ जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर दुकान से निकल रहे धुएं पर गई। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]
वही इस आगलगी की घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। जिनकी दुकान बच गई। उस दुकान को दुकानदार आपा धापी में खाली करने में जुट गए। फिलहाल आगलगी में कितना नुकसान हुआ इसका आकलन नहीं किया गया है लेकिन ऐसी आशंका जताई है जा रही है कि करीब 60 लाख का नुकसान हो गया है। इस बाजार में महंगे-महंगे मोबाइल पार्ट्स एवं मोबाइल की दुकान थी। गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग को अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया अन्यथा इसी बाजार के ऊपर बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी और बजाज फाइनेंस कंपनी की शाखा भी है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”53″ order=”desc”]