Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
संघ प्रमुख मोहन भागवत के 21 दिसंबर की शाम भागलपुर आगमन संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं से भेंट प्रवास के अलावा 22 दिसंबर को महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पा घाट में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान सुरक्षा के खास प्रबंध किये गए हैं। रेंज डीआइजी विवेकानंद, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी अमित रंजन, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, मुख्यालय डीएसपी, विधि-व्यवस्था डीएसपी आगमन को लेकर सुरक्षा मंत्रणा कर स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कोतवाली, जोगसर और बरारी थानाक्षेत्र में संघ प्रमुख के आगमन, कार्यक्रम और प्रवास को देखते हुए इन तीनों थानाक्षेत्रों में आवाजाही वाले मार्ग की किलेबंदी की जा रही है। पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है संघ प्रमुख के भागलपुर में होने तक उनके आवाजाही वाले मार्ग में यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था की मानीटरिंग वरीय पुलिस अधिकारी स्वयं करेंगे। पटना विशेष शाखा के अधिकारी भी स्थानीय स्तर पर सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों से सुरक्षा संबंधी मंत्रणा करेंगे। विशेष शाखा ने इसके लिए 6 पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी है। जो पटना और भागलपुर में संघ प्रमुख के रात्रि विश्राम के दौरान ड्यूटी में तैनात रहेंगे।