Home चैनपुर पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक दर्जन...

पानी बहाने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक दर्जन से अधिक घायल, 4 गंभीर अवस्था में रेफर

घायलों का इलाज होते हुए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनी में नाली की पानी बहाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक दर्जन से ऊपर लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनका प्राथमिक उपचार चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया,जहां से 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना (
चैनपुर थाना (

चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों पक्षों से इलाज होने वाले लोगों में पारस राय एवं चंद्रशेखर राय दोनों के पिता दयाशंकर राय, प्रदुमन राय पिता स्वर्गीय कपिलदेव राय, दयाशंकर राय पिता स्वर्गीय रामवृक्ष राय, सावित्री कुंवर पति स्वर्गीय कपिलदेव राय, पिंकी देवी पति पारस राय, अरुण कुमार राय पिता राजेंद्र राय, रविंद्र राय पिता दयाशंकर राय, रेखा देवी पति रविंद्र राय, संतरा देवी पति राजेंद्र राय, राजेंद्र राय पिता स्वर्गीय राम नरेश राय, मिंटू राय पिता राजेंद्र राय, अजय राय पिता राजेंद्र राय, महेंद्र राय पिता राम नरेश राय, मनीष राय पिता महेंद्र राय सभी ग्राम जिगना के निवासी का नाम शामिल है।

इन सभी में एक पक्ष से राजेंद्र राय एवं उनकी पत्नी संतरा देवी एवं उनके पुत्र मिंटू राय गंभीर रूप से जख्मी थे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, वहीं दूसरे पक्ष से दयाशंकर राय पिता स्वर्गीय रामगृह राय को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफर किया गया है।

मारपीट की घटना को लेकर द्वितीय पक्ष से धर्मशिला देवी पति चंद्रशेखर राय के द्वारा बताया गया कि महेंद्र राय पिता स्वर्गीय रामनिवास राय के घर का पानी जबरन उनके घर की तरफ बहाया जाता है, जिससे काफी परेशानी होती है, इन लोगों के द्वारा कई बार मना किया गया मगर लोगों के द्वारा नहीं माना गया।

उसी बात की रंजीश को ले साजिश के तहत उक्त सभी लोग गिरोह बनाकर इनके घर में महेंद्र राय, मनु राय, मनीष राय, अजय राय, अरुण राय, सतीश राय, मुराही देवी लाठी डंडा लेकर घर में घुस गए और मारपीट करने लगे, जिसमें यह सभी लोग घायल हो गए हैं। वही मारपीट के दौरान घर में कपड़ा बीनने वाले पावर लूम मशीन को भी लोगों के द्वारा मारकर तोड़ दिया गया, शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों के पहुंचने के बाद बीच बचाव करते हुए इनलोगों की जान बची है।

वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा आपसी विवाद को लेकर मारपीट की बात बताई जा रही है जिसमें चंद्रशेखर राय एवं उनके पुत्र अविनाश राय आलोक राय के द्वारा मारपीट की बात कही गई है, जिसमें शांति देवी राजेंद्र राय एवं मिंटू राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मारपीट की सूचना मिली घायल सभी लोगों को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है, जहां से 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर किया गया है मारपीट की घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version