Home चैनपुर चैनपुर में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट दोनों पक्षों से आधा...

चैनपुर में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट दोनों पक्षों से आधा दर्जन घायल

Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में बीते रात पुर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, जिन का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है, घायलों में प्रथम पक्ष से मुन्ना कुरैशी सहित एक अन्य जबकि द्वितीय पक्ष से जफरुद्दीन अंसारी एवं गुलाम अंसारी और गुरफान अंसारी सहित अन्य बताए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


मारपीट की घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन पूर्व दोनों पक्षों के बच्चों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें बच्चे आपस में मारपीट भी किए थे, शनिवार की रात दुबारा फिर से किसी बात को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे से उलझ गए, जिसमें मारपीट एवं एक दूसरे के छतों से जमकर पथराव किया जाने लगा, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन के करीब घायल हो गए, सभी के सर में चोट है।

घायलों को तत्काल इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां सभी लोगों का इलाज किया गया, जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में रेफर किए जाने की बात बताई जा रही है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, दोनों पक्षों में से किसी के द्वारा भी आवेदन नहीं दिया गया है, आपस में लोग सुलह समझौते की बात कर रहे हैं, आवेदन मिलने में करवाई होगी।

Exit mobile version