Home भगवानपुर पत्नी की हत्या कर शव को रातों-रात जलाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

पत्नी की हत्या कर शव को रातों-रात जलाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

विवाहिता की हत्या

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर कला पंचायत में स्थित गांव किनचोला में बीते 2 दिसंबर को टुनटुन राम सहित सात लोगों ने मिलकर टुनटुन राम की पत्नी की हत्या कर शव को जलाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की थी, जैसे ही महिला के मायके वालों को इसका चला आनन-फानन वह गांव पहुंचे जहा उन्हें पता चला कि उनकी लड़की की हत्या कर उसका शव जला दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवापुर थाना
भगवापुर थाना

On December 2, in village Kinchola, located in Jaitpur Kala Panchayat under Bhagwanpur police station area of Kaimur district, seven people, including Tuntun Ram, killed Tuntun Ram’s wife and tried to destroy the evidence by burning the dead body, as soon as the woman’s family members were found. Soon after this, he reached the village but he came to know that after killing his girl, her body had been burnt.

इसके बाद लड़की की मां मुन्नी देवी ने भगवानपुर थाने में दहेज उत्पीड़न अधिनियम व हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में कुल 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया था, जिसमें उनकी बेटी का पति टुनटुन राम भी शामिल था।

After this, the girl’s mother, Munni Devi, had made a total of 7 people named accused in the Bhagwanpur police station on charges of eradicating evidence by committing murder and dowry harassment, including her daughter’s husband Tuntun Ram.

दर्ज की प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अभी 6 गिरफ्त से बाहर है सास ससुर के अलावा चार और लोग नामजद है, बताया जा रहा है कि उक्त महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के नकलौल गांव की रहने वाली थी, 2012 में हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी की गई थी।

In the light of the FIR lodged, the police have arrested the main accused, out of 6 arrests, four more people have been nominated besides mother-in-law, it is being told that the said woman was a resident of Nakaul village of Bhagwanpur police station area, 2012. She was married in Hindu customs.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि हत्या के मुख्य अभियुक्त महिला का पति था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, अभी छह अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिनकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

In relation to the incident, Police Station Rakesh Kumar Roshan told that the main accused in the murder was the husband of the woman, who has been arrested, now six accused are out of police custody, for whose arrest the police is trying.

Exit mobile version