Home चैनपुर निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित

निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित

थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर के चैनपुर थानाध्यक्ष को गुरुवार बेहतर कार्य प्रदर्शन को लेकर निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र बाबा के द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहनाते हुए भगवान श्री राम एवं माता सीता की तस्वीर भेंट करते हुए सम्मानित करने का कार्य किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित
थानाध्यक्ष को किया गया सम्मानित

Police Station Honored by National President of Nirbhaya Army

Chainpur police station in Chainpur of Kaimur district has been honored by presenting the picture of Lord Shri Ram and Mother Sita wearing body clothes and garland by the National President of Nirbhaya Army, Satish Mishra Baba for better performance on Thursday.

इस मौके पर निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित निर्भया सेना के कई कार्यकर्ताओं में महिला एवं पुरुष भी शामिल रहे जानकारी देते हुए निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा के द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा निस्वार्थ भाव से वैसे व्यक्ति जिनके द्वारा बेहतर कार्य किया जाता है उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया जाता है, ताकि समाज में उनके द्वारा कुछ और बेहतर करने की लालसा उत्पन्न हो।

On this occasion, including the National President of Nirbhaya Army, women and men were also involved in many workers of Nirbhaya Army. The work is done to honor them, so that the desire to do something better is generated by them in the society.

जिसे लेकर इस बार इनके द्वारा चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह को सम्मानित करने का कार्य किया गया है थानाध्यक्ष के द्वारा जब से चैनपुर में पदभार ग्रहण किया गया है तब से इनके द्वारा ईमानदारी और लगन पूर्वक कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है, जो समाज के हित में है इनके द्वारा आगे भी बेहतर इस तरीके का कार्य किया जाए जिसके लिए इन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया है।

For which this time the work of honoring Chainpur SHO Uday Bhanu Singh has been done. Which is in the interest of the society, better work should be done by them in this way, for which work has been done to encourage them.

Exit mobile version