Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरइल में जमीनी विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, घायल महिला की पहचान देवंती कुंवर पति स्वर्गीय रामाशीष सिंह के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए घायल महिला देवंती कुंवर के द्वारा बताया गया गांव में उनकी 5.5 डिसमिल जमीन है और वह परती है जिसमें यह मवेशी का गोबर आदि रखती है, सुबह के पहर यह गोबर से उपले बना रही थी, तभी गांव के वीर बहादुर सिंह पिता रामाधार सिंह एवं उनके पुत्र सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे उनके साथ आधा दर्जन के करीब में और लोग थे, गाली देते हुए वहां से सभी गोबर उपला आदि उठाकर फेंकने लगे जब महिला के द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए महिला के साथ मारपीट की जाने लगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
जिसमें महिला का सर फट गया, सहित शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटें आई लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए कहा गया है की जमीन उनकी है यहां से सब हटवाओं, घायल अवस्था में चैनपुर थाना पहुंची जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, इलाज के उपरांत चैनपुर थाना पहुंची है।
वहीं मामले में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट में घायल महिला को इलाज के लिए भेजा गया था, मामले को लेकर अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]