Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में रविवार की सुबह नौ बजे के करीब पंजाब में रहकर कार्य करने वाले व्यक्ति की शव जैसे ही गांव पहुंचा घर में चीख पुकार मच गया, मामले में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दिनेश पांडे है जो ग्राम कल्याणपुर निवासी हैं, पंजाब के एक प्राइवेट फार्म में काम करते थे, बताया जा रहा है कि, दीपावली की तिथि को दिन भर काम करने के बाद अपने आवास में सोने के लिए आए और सुबह मृत पाए गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Kaimur man working in private company died in Punjab, dead body reached village, screaming
As soon as the dead body of a person working in Punjab reached village Kalyanpur under Durgavati block area of Kaimur district, around nine o’clock in the morning, there was a scream in the house, according to the information received in the case, the name of the deceased is Dinesh Pandey. A resident of village Kalyanpur, who used to work in a private farm in Punjab, it is being told that after working for a day on Diwali, he came to his residence to sleep and was found dead in the morning.
- मुकेश सहनी ने कहा, CM नितीश का राजनीति में समय हुआ समाप्त
- BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने सरकार की कार्यशैली पर उठाया सवाल
आसपास के लोगों ने सुबह किसी तरह से दरवाजा बंद देखकर दरवाजा को तोड़ कर देखा तो दिनेश पांडे का मृत शरीर कमरे में के अंदर पड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पंजाब के पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर के लिए भेज दिया।
After seeing the door closed in some way in the morning, the people around saw the dead body of Dinesh Pandey lying inside the room, which was informed by the local people to the police of Punjab, after which the police took quick action. After conducting the post-mortem, he was sent to Kalyanpur village in the police station area.
- तिलक समारोह से लौट रहे कमांडर चालक को अपराधियों ने मारी गोली
- बालू कारोबारी हत्या मामले में वांछित आरोपित की गोली मार हत्या
ग्रामीणों के मुताबिक दिनेश पांडे ने अपने पीछे तीन बेटे और दो बेटी छोड़ गए पाँच बच्चों में अभी तक किसी की शादी ब्याह नहीं हुई है, इस वर्ष अपनी बच्ची की शादी के लिए प्रयासरत थे, तब ही यह घटना घटित हो गई, पंजाब से मृतक का शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है, वही घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, जबकि मृतक दिनेश पांडे की मृत्यु कैसे हुई यह एक राज ही रह गया, किसी को कुछ भी जानकारी नहीं है।
According to the villagers, Dinesh Pandey left behind three sons and two daughters, none of the five children have been married yet, were trying to get their daughter married this year, only then this incident happened, the deceased from Punjab There is an atmosphere of mourning in the whole village as soon as the dead body of the deceased reached, the family members of the same house are in a bad condition, while how the deceased Dinesh Pandey died, it remains a secret, no one knows anything.
- बुलरो एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार 2 की मौत
- डीएम सावन कुमार के प्रयास से भूमि अधिग्रहण में मुआवजा की गुत्थी सुलझी