Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आरोपित की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव निवासी रमाकांत संत का पुत्र धर्मकांत संत उर्फ़ जोखन के रूप में की गई है। मामले के सम्बन्ध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम नाबालिग लड़की के साथ उक्त युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया। जिससे उसकी तबियत खराब हो गई। स्वजन उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गए।
जिसके बाद इस मामले में पीड़िता की मां के द्वारा मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसके आलोक में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध मोहनिया के थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया की एक नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। पीड़िता के मां के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।