Home भगवानपुर दुर्गा पूजा के दिन दोस्तों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान घायल...

दुर्गा पूजा के दिन दोस्तों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान घायल युवक ने ट्रामा सेंटर में तोड़ा अपना दम

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 अक्टूबर की रात ग्राम राधाखाड में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित की गई नाच को देखने गए ग्राम कसेर के निवासी पप्पू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार को उसके ही पूर्व के कुछ दोस्तों के द्वारा गोली मारने की बात सामने आई थी, जहां से गंभीर अवस्था में उक्त युवक को भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थाना
भगवानपुर थाना

उक्त युवक का लगातार पांच दिनों से इलाज चल रहा था, अंततः इलाज के क्रम में मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई, जिसकी पुष्टि भगवानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मुशीर आलम के द्वारा की गई है, वहीं इस मौत की सूचना के उपरांत मृतक के घरों में घर में कोहराम मच गया है, परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था एवं दरोगा की भर्ती में सम्मिलित होने के लिए तैयारी में जुटा था।

जानकारी के लिए बताते चलें कि ग्राम कसेर के निवासी पप्पू सिंह के पुत्र विष्णु कुमार 15 अक्टूबर की रात राधाखाड में चल रहे नाच प्रोग्राम को देखने के लिए गया था, उस दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम सरैया के कुछ लड़के नाच देखने पहुंचे, बताया जा रहा कि उक्त युवक पूर्व में विष्णु कुमार के दोस्त थे, अचानक दोनों के बीच बहस होने लगी और मामला गोलीबारी तक पहुंच गई।

इस गोलीबारी में विष्णु कुमार के पेट में गोली लग गई, जबकि गोलीबारी से नाराज स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गोली चलाने वाले युवक सौरभ कुमार के साथ भी मारपीट की बात सामने आई थी, गंभीर रूप से घायल सौरभ कुमार को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, जहां उसका इलाज जारी था, मंगलवार की रात इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा भगवानपुर थाने में तीन नामजद जबकि तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, जिसमें पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस मामले से जुड़ी जानकारी लेने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मुशीर आलम के द्वारा बताया गया कि गोलीबारी की घटना को लेकर तीन नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें मुख्य आरोपी सौरभ सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है, वहीं उसके भाई रवि एवं ज्वाला सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है, उक्त तीन अज्ञात और कौन लोग हैं, उसकी भी जानकारी प्राप्त की जा रही है मामले में अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version