Home भगवानपुर दोस्त बना दुश्मन नाच देखने को दौरान दोस्त ने ही दोस्त को...

दोस्त बना दुश्मन नाच देखने को दौरान दोस्त ने ही दोस्त को मार दी गोली, गंभीर अवस्था में रेफर

घायल युवक

Friend turned enemy While watching the dance, the friend shot the friend, referred in critical condition

घायल युवक
घायल युवक

BIHAR: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोडी़ पंचायत के ग्राम राधाखंड में विजयदशमी की रात चल रहे नाच प्रोग्राम को देखने गए दोस्तों के बीच आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है, जिसमें एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को गोली मार दी जो घायल होकर गंभीर अवस्था में वह जमीन पर गिर गया, जिससे स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से युवक के बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।  गाली लगे घायल युवक की पहचान ग्राम कसेर के निवासी पप्पू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र विष्णु सिंह के रूप में की गई है, उक्त गोलीबारी की घटना शुक्रवार की रात 11 बजे के लगभग की बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कसेर के निवासी पप्पू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र विष्णु सिंह ग्राम राधाखंड में दुर्गा पूजा के अवसर पर चल रहे नाच गाने के कार्यक्रम को देखने गए थे, बताया जा रहा है कि उस दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम सरैया के कुछ युवक भी नाच देखने के लिए पहुंचे जानकारों के मुताबिक जिन युवकों से विष्णु सिंह के बीच विवाद है, वह आपस में दोस्त थे, लेकिन अचानक किस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई जिसके बाद उसके ही दोस्तों के द्वारा उसके ऊपर गोली चला दी गई यह लोगों को समझ में नहीं आया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाच प्रोग्राम के दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, लोग कुछ समझ नहीं पाए और इधर-उधर भागने लगे तभी लोगों ने विष्णु सिंह को घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ देखा, जिसे स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गोली किसके द्वारा चलाई गई है, यह किसी को पता नहीं चल सका है, भगदड़ की स्थिति उत्पन्न होने के बाद सभी लोग अपनी अपनी जान बचाकर भाग में व्यस्त हो गए थे।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मुसीर आलम के द्वारा बताया गया कि घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गोली मारने वाला एवं जिसे गोली लगी है दोनों एक ही समुदाय के हैं, गोली किन कारणों से चलाई गई है इस बात का अभी पूर्ण रुप से खुलासा नहीं हुआ है, प्रथम दृश्यता जो बातें सामने आ रही है, उसमें वर्चस्व की बात लोगों के द्वारा बताई जा रहा है, वहीं इस घटना के बाद घायल युवक के परिजनों को द्वारा थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है, पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

Exit mobile version