Home दुर्गावती दुर्गावती में हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

दुर्गावती में हत्या के मामले में एक गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत रुइयाँ गांव में बीते 28 मई को शालिक बिंद की हत्या उनके फार्म हाउस पर कर दी गई थी इस मामले में पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके बाद से पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी हुई थी इस क्रम में गुरुवार की रात गांव से ही संजय बिंद पिता-पूजन बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद संजय बिंद ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया कहा कि उसने ही शालिक बिंद को मारा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में घटना के दो दिन पूर्व आपस में कहासुनी हुई थी और संजय बिंद ने कहा था कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा इसी बात की शिकायत मृतक के पुत्र हरि बिंद ने स्थानीय थाने में कर दी जिससे पुलिस को भी मारने वाले को पकड़ने में आसानी हो गई, इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है दोनों के बीच पारिवारिक विवाद वर्षो से चला रहा था फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version