Home पूर्वी चम्पारण सिपाही को बंधक बना दो नेपाली बंदी फरार

सिपाही को बंधक बना दो नेपाली बंदी फरार

सिपाही को बंधक बनाकर दो नेपाली बंदी न्यायालय परिसर से फरार

Bihar: पूर्वी चंपारण के न्यायालय परिसर में गुरुवार को दो नेपाली बंदियों ने सिपाही को बाथरूम में बंधक बनाते हुए हथकड़ी सहित फरार हो गए दोनों बंदी नेपाल के कलैया जिला के पनटोका भलिया गांव निवासी राकेश यादव व परसा जिला के लंगरी थाना के भिसवा गांव निवासी राजेश यादव को जिला जज के न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था, दोनों बंदियों ने बाथरूम जाने के दौरान सिपाही को बंधक बनाते हुए हथकड़ी सहित फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

कैदियों के फरार होने के मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राज को सौंपा गया है, जांच के बाद उक्त सिपाहियों पर भी कार्रवाई की जाएगी, दरअसल 19 जनवरी 2023 को बंजरिया थाना की पुलिस ने छह किलो चरस व बाइक के साथ अवधेश चौक के पास से गिरफ्तार किया था दोनों मादक पदार्थ के धंधेबाज थे जो देश के महानगरों में मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे जिसे 20 जनवरी को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

सिपाही शेख मोहम्म्द आलम दोनों बंदियों को लेकर जिला जज के न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहा था, उसी दौरान दोनों बंदियों ने सिपाही को बंधक बनाकर भाग निकले हैं, दोनों बंदी के भागने के बाद पूरे न्यायालय परिसर को बंद कर जांच अभियान चलाया गया, लेकिन दोनों बंदी भाग निकले, इस संबंध में नगर थाना में आवेदन दिया गया है, जिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version