Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के श्री श्री 108 हाई स्कूल के मैदान में रविवार की दोपहर आयोजित होली मिलन समारोह में यूपी और बिहार के कलाकारों के द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति दी गई, आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान रहे, जिन्होंने राकेश टिकैत और सुधाकर सिंह पर जमकर निशाना साधा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन गुड्डू यादव एवं चंदन यादव केसरी के द्वारा किया गया था, जबकि इसके व्यवस्थापक जगत नारायण यादव थे।
होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान रहे जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ कुमार जितेंद्र गया स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी रहे, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश से बिरहा कलाकार विजय लाल यादव, जबकि बिहार से बिरहा कलाकार ओमप्रकाश यादव सहित महिला और पुरुष एक दर्जन से अधिक अन्य कलाकारों के द्वारा इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया, जिनके द्वारा होली गीत, बिरहा, लोकगीत, देवी गीत सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति की गई।
मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ददन पहलवान के द्वारा बताया गया बिहार के स्थिति बहुत खराब है, लोगों की उपेक्षा हो रही है, जिसे लेकर यह नई पार्टी बनाएंगे, होली मिलन समारोह जो कि एक सांस्कृतिक परंपरा है, के भाईचारे का संदेश देता है, एक दूसरे को जोड़ता है, उस परंपरा को कायम रखते हुए बिहार के हर जिले में यह कार्यक्रम को करवा रहे हैं और अपनी बातों को रख रहे हैं।
वही चैनपुर के प्रत्याशी चुनने की बात उन्होंने कहा मिलजुलकर तय होगा, जिसके बाद प्रत्याशी का चयन होगा, वही 1 दिन पूर्व चांद किसान महापंचायत में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत एवं पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के ऊपर जमकर निशाना साधा, पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने राकेश टिकैत को सरकार का दलाल बताया, जबकि सुधाकर सिंह के ऊपर निशाना साधते हुए कहा चावल दाल का बिजनेस करते हैं 25 लाख रुपए महीना गोदाम का सरकार से वसूलते हैं।
वह किसानों के हित की क्या बात करेंगे, किसान का चावल तो वो खुद बेच दिए, उनके ऊपर केस चल रहा है, कहते हैं कि उनके पिता समाजवादी हैं तो 5000 बीघा जमीन उनके पास कहां से आया, सहित कई बातें कही गई, वही नई पार्टी का ऐलान और 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने, के बयान का मौजूद लोगों के द्वारा जमकर समर्थन किया गया, ददन पलवान ने यह भी बताया कि पिछली बार बक्सर लोकसभा चुनाव में बहुत कम वोटों से यह चुनाव हारे थे, इस बार फिर बक्सर से ही चुनाव लड़ेंगे।