Home गया हम पार्टी द्वारा आयोजित गरीब जगाओ रैली के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल...

हम पार्टी द्वारा आयोजित गरीब जगाओ रैली के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे पूर्व सीएम

ns news

Bihar: गया जिले के स्थानीय शहर अंतर्गत गांधी मैदान में हम पार्टी द्वारा आयोजित गरीब जगाओ रैली के दौरान अचानक मंच टूट गया हालांकि इस घटना में पूरे मुख्यमंत्री बाल-बाल बचे, बताया जा रहा है कि मंच पर क्षमता से अधिक नेता और कार्यकर्ता चढ़ गए जिस कारण घटना घटी, इसके बाद मंच पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, आनन-फानन में कार्यकर्ता मंच से सीधे नीचे उतर गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार गरीब जगाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति और जनजाति मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन का स्वागत करते हुए माला पहनाने के दौरान मंच टूट गया हालांकि इस दौरान वह बाल-बाल बचे, इस बीच भोजपुरी गायकों ने भी जमकर महफिल जमाई दर्शक दीघा में बैठे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला, पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मांझी व प्रदेश महासचिव नवादा प्रभारी रोहित कुमार ने टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी, प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी का स्वागत किया।

अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि रैली में जनहित की समस्याओं व मुद्दे को सुलझाने के लिए मगध प्रमंडल में दिशा और दशा तय करेगा, यह रैली सिर्फ राजनीति में हिस्सेदारी नहीं बल्कि शिक्षा और रोजगार दिलाना रैली का उद्देश्य है, इस दौरान हम पार्टी के गरीब जगाओ रैली में कार्यकर्ताओं पर होली का रंग भी चढ़ा, रैली के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग देखने को मिला, दूरदराज से आए हम कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से खाने पीने की इंतजाम था गांधी मैदान में जहां-तहां बैठकर कार्यकर्ता पूड़ी-सब्जी और रसगुल्ले का स्वाद लेते नजर आये।

Exit mobile version