Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने महाधरना में कहा कि पहले तो रात में चोर, डाकू और आतंकवादी आते थे लेकिन अब रात के अंधेरे में पुलिस अत्याचार करने लगी है, ऐसा ही बक्सर के चौसा में किसानों के साथ पुलिस ने किया, नीतीश जी कहते हैं कि मोदी को हटाकर मुझे मुख्यमंत्री बनाईये अगर मोडीफाई वर्जन ही सत्ता में आएगा इससे अच्छा है कि देश में राष्ट्रपति शासन ही लागू हो जाए।
सरकार अगर किसानों के हित में काम नहीं करेगी तो उसे हम हिला कर रख देंगे, इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे संयुक्त किसान मोर्चा के झंडे को सरकार ने बदनाम करने की कोशिश की है धोखे से कुछ किसानों को लाल किले पर ले गए और जो कुछ हुआ वह सब जानते हैं यह देश को हिंदू सिख करना चाहते हैं और किसानों को बांटना चाहते हैं ऐसा हम नहीं होने देंगे, सभी नेताओं की एक ही भाषा है कि देश के किसानों की जमीन लूट लेनी है, हमारी 2024 की कोई प्लानिंग नहीं देश में कोई किसान संगठन चुनाव नहीं लड़ेगा, अलग-अलग राज्यों की सरकारें अलग है पार्टियां अलग है लेकिन पॉलिसी किसानों को लूटने की सबकी एक है।