Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार की रात करीब 10:00 बजे नेशनल हाईवे पर ग्राम कुल्हड़िया के समीप सड़क पार कर रहे एक चाय दुकानदार को बस ने रौंद दिया औऱ मौके से फरार हो गया। मृतक चाय दुकानदार की पहचान मोहनियां थाना क्षेत्र के महरो गांव निवासी श्रवण सिंह के पुत्र जय चंद्र कुमार के रूप में की गई है, जो जीटी रोड के किनारे कुल्हड़िया में चाय, पान और नाश्ता की दुकान खोले हुए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार चाय बनाने के लिए कोयला खरीद कर नेशनल हाईवे के दक्षिणी तरफ से वापस उत्तरी लेन में अपनी दुकान की तरफ आ रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार यात्री बस के चपेट में आ गया। जिससे दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही हादसे के बाद यात्री बस भाग निकला।
जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस व एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई । घटना की जानकारी परिजनों को भी दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई । यात्री बस का चालक बस को किसी होटल पर खड़ा कर भाग गया। इस मामले के संबंध में थाना प्रभारी गिरीश कुमार ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
Post Views: 14