Home दुर्गावती तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

NS NEWS

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 पर ग्राम चिपली के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई बताया जा रहा है कि वह गांव के समीप हाईवे पर भैंस लेकर सड़क पार कर रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई सड़क हादसे में भैंस भी गंभीर रूप से घायल हो गई घायल होकर सड़क पर तड़पने लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के चिपली गांव निवासी जोगिंदर बिंद के रूप में की गई है, जानकारी के अनुसार वृद्ध व्यक्ति के समीप हाईवे को पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें और भैंस को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए आनन-फानन में उन्हें ग्रामीण के द्वारा इलाज के लिए जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद गुस्सा ग्रामीणों और परिजनों ने शव को NH पर रखकर सड़क जाम कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन और अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह पहुंचे जहां 40 मिनट तक परिजनों के बीच समझौता कर मुआवजे का आश्वासन दिया गया तब जाकर जाम हटा और आवागमन सुचारू हुआ जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ‌

Exit mobile version