Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पुलिस के द्वारा तीन अलग-अलग जगह पर शराब के नशे में हंगामा करते कुल 7 लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अवंखरा मोड़ से शराब के नशे में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार लोगों में सिकंदरपुर निवासी बाला पासवान एवं बाली गोंड, खुर्दे गांव निवासी बालेश्वर बिंद एवं थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी पंकज कुमार बताए जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक चारों करकटगढ से घूमकर लौट रहे थे, जैसे ही सभी अवंखरा मोड़ पर पहुंचे वहां मौजूद पुलिस को चारों की स्थिति संदिग्ध लगी जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य जांच कराई गई जिसमें उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।
हाटा के पास से शराब के नशे में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में झारखंड के गिरिडीह निवासी सांझ सिंह का पुत्र सोनू सिंह एवं छोटू सिंह का पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह बताए गए हैं।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया कि यह दोनों उत्तर प्रदेश से शराब पीकर हाटा की तरफ आ रहे थे, पुलिस की गाड़ी देख दोनों भागने लगे जिन्हें सशस्त्र बलों के द्वारा पकड़ लिया गया, दोनों की स्वास्थ्य जांच कराई गई तो उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई गिरफ्तार सोनू सिंह एवं जितेंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सतौना पुल के पास से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी श्यामलाल बिंद का पुत्र दीपक कुमार बताया गया है, इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया कि पुलिस की गश्ती गाड़ी सतौना पुल के पास खड़ी थी, तभी उत्तर प्रदेश की तरफ से दीपक आ रहा था, संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई तो उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसे थाना लाने के बाद मेडिकल जांच करवाई गई, जिसमें शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई, थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार सभी लोगों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।