Bihar/भागलपुर: भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित टोटो अचानक सड़क किनारे स्थित मिठाई की दुकान में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान में तैयार हो रहे गर्म तेल का कड़ाहा उलट गया, जिसकी चपेट में टोटो में सवार तीन युवतियां आ गईं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झुलसी युवतियों की पहचान प्रिया कुमारी, कोमल और रत्ना के रूप में हुई है। तीनों यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो युवतियों की स्थिति चिंताजनक बताई, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर तातारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं, हादसे के बाद टोटो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टोटो की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह बड़ा हादसा हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।