Home दुर्गावती ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो घायल, एक रेफर

ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो घायल, एक रेफर

इलाजरत घायल

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत दहला मोड़ के समीप दुर्गावती ककरैथ पथ में बाइक और एक ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हैं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई लोगो द्वारा दुर्गावती थाने को घटना की सूचना दी गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए दुर्गावती पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

A bike and a tractor collided strongly in Durgavati Kakraith Path near Dahla Mor under Durgavati police station area of ​​Kaimur district, two bike riders have been injured in this accident, after the incident a crowd of local people gathered to Durgavati police station. As soon as the incident was reported, the police reached the spot and took both the injured to Durgavati for treatment, where after first aid the doctors have referred one to Varanasi Higher Center for better treatment.

घायलों में सावट गांव निवासी रफीक मियां के पुत्र अकबर अली एवं नजमुल हाशमी के पुत्र छोटू अली शामिल है, घटना में छोटू अली को सिर पर गंभीर चोट आई है जिसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है दोनों घायल चेहरिया के तरफ से वापस दुर्गावती होते हुए अपने घर सावट जा रहे थे इसी क्रम में दुर्घटना घट गई।

इस संबंध में पीएचसी डॉक्टर निकाईल अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है जहां दोनों का उपचार करने के बाद एक की स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version