Home रामगढ़ बोरिंग मशीन के पट्टे में फंसी महिला के साड़ी, दर्दनाक मौत

बोरिंग मशीन के पट्टे में फंसी महिला के साड़ी, दर्दनाक मौत

मौत

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिझुआं पंचायत के ठाकुरा गांव में एक किसान के यहां सबमर्सिबल के लिए हो रही बोरिंग के दौरान एक महिला की साड़ी पट्टा में फंस गई जिससे उसके शरीर में कई गंभीर चोटें आई महिला के सिर की खोपड़ी भी उड़ गई है, घटना के बाद आनन फानन में लोगों के द्वारा उक्त महिला को रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन रामगढ़ से कुछ दूर जाते ही महिला की मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतका की पहचान ठाकुरा गांव के भरिमन साह की पत्नी बिमला देवी के रूप में की गई है, घटना शुक्रवार की सुबह की बताई जा रही है घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है, बताया जा रहा है कि भरिमन साह स्वच्छ पानी पीने के लिए घर के पास सबमर्सिबल लगवा रहे थे मशीन से बोरिंग कार्य हो रहा था इस दौरान उनकी पत्नी विमला देवी खाना बनाने का सामान घर में से निकालकर मशीन वाले रास्ते से निकल रही थी, बगल में मशीन का पट्टा भी चल रहा था उसी में पहले महिला के साड़ी फसी फिर सिर का बाल पट्टे के सहारे मशीन में चला गया जब तक मशीन बंद होती तब तक सिर की खोपड़ी उड़ गई थी।

घटना के तुरंत बाद उक्त महिला को रेफरल अस्पताल रामगढ़ पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन बाजार से कुछ दूर जाते हैं डरहक गांव के पास उक्त महिला की मौत हो गई।

Exit mobile version