Bihar: रोहतास जिले में मंगलवार की रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी ,नदियाें एवं झरने का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। लगातार बारिश के कारण अमझोर स्थित कशिश झरने का जलस्तर अचानक से बढ़ जाने के कारण बुधवार को दो दर्जन से अधिक लोग झरने के पास फंस गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बता दे की कि कशिश झरने पर दूर-दूर से पर्यटक एवं पिकनिक मनाने के लिए लोग आते हैं। तीन तरफ से झरनों से घिरा कशिश का नजारा देखते ही बनता है। झरने का दृश्य जहां सैलानियों को अपनी ओर खींच लाता है, वहीं कभी-कभी झरने का पानी कहर बनकर टूटता है। ऐसा ही नजारा बुधवार को भी देखने को मिला। दरसल कई लोग झरने किनारे बड़े-बड़े पत्थरों पर पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे थे। बारिश भी रुक-रुक कर हो रही थी।
इसी दौरान अचानक झरने के जलस्तर में वृद्धि होने लगा और देखते ही देखते आसपास के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। जिसके कारण लोगों को निकल कर भागने तक का मौका नहीं मिला और कई लोग झरने के बीच में फंस गए। जिसके बाद लोगों के द्वारा साहस का परिचय देते हुए एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव शृंखला बनाई और किसी तरह झरने से बाहर निकले। सीओ सुशी कुमारी ने लोगों से आग्रह किया है कि तेज बारिश के समय झरने और नदियों से दूरी बनाएं।