Home गया जवाद चक्रवात को लेकर गया से होकर गुजरने वाली छठ ट्रेनों का...

जवाद चक्रवात को लेकर गया से होकर गुजरने वाली छठ ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

गया जंक्शन

Bihar: आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में आए समुद्री तूफान जवाद चक्रवात के कारण पूर्व तट की रेल से होकर गुजरने वाली 6 ट्रेनों का परिचालन सुरक्षा के दृष्टिकोण से रद्द कर दिया गया है, गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक इनका परिचालन प्रभावित रहेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भुनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
भुनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों में नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस समेत कई एक्सप्रेस शामिल है, वही रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार रेल अधिकारियों से लगातार सूचना भी साझा करते रहेंगे ताकि अपेक्षित कदम समय पर उठाया जा सके यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल इन ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है रेल यात्री घर से निकलने से पहले एक बार जरूर रद्द ट्रेनों की पूरी लिस्ट जांच लें।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे की निगाह तूफान पर बनी हुई है यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कदम उठाए जाएंगे रेल अधिकारियों ने बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर को देखते हुए सभी रेल अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है।

रद्द ट्रेनों में 2 दिसंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रद्द रहेगी, इसके अलावा 3 दिसंबर को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस और आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी, इसके अलावा 3 दिसंबर को पूरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी, साथ ही 4 दिसंबर को पूरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12815 पूरी आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस और भुनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20817 भुनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।

Exit mobile version