Home जमुई थाना से चंद दूरी पर चोरों ने ज्वेलरी दुकान पर किया हाथ...

थाना से चंद दूरी पर चोरों ने ज्वेलरी दुकान पर किया हाथ साफ, करीब पांच लाख के जेवरात उड़ाए

चोरी की सूचना पर जुटी भीड़

Bihar: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर रात थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए करीब पांच लाख के जेवरात उड़ा दिया है, मां लक्ष्मी ज्वेलर्स खैरा थाना से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित हैं, इसके बाद ही चोरों ने पुलिस को नजरअंदाज करके चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चोरी की सूचना पर जुटी भीड़
चोरी की सूचना पर जुटी भीड़

जानकारी के अनुसार दुकान संचालक ओमप्रकाश मोदी रोज की तरह बुधवार की रात भी दुकान बंद कर अपने घर चले गए गुरुवार की सुबह आकर देखा तो दुकान का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था और सीसीटीवी कैमरा और हार्ड डिस्क क्षतिग्रस्त था, चोरों ने दुकान में रखी 5 किलो चांदी और 100 ग्राम सोना पर हाथ साफ कर दिया था, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए है।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, पुनीत त्रिपुरारी यादव, शंकरदयाल राव, भोला सिंह दलबल के साथ मौके पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं, वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर की जाएगी।

बताते चलें कि 2 माह पूर्व भी इसी दुकान में चोरी की वारदात हुई थी मामले में पुलिस ने खैरा बाजार से एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, 2 माह के अंदर ज्वेलरी दुकान में लगातार दो बार चोरी की वारदात से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है, व्यवसायियों कहना है कि पुलिस रात में गस्ती नहीं करती है, इस कारण चोर बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, अगर जल्द मामले का पर्दाफाश नहीं हुआ, तो हम लोग पुलिस के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे।

Exit mobile version