Home बिहार गया धनबाद रेलखंड पर मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई ट्रेनों के रूट में...

गया धनबाद रेलखंड पर मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

कोयले से लदी मालगाड़ी बेपटरी हुई

Bihar: गया धनबाद रेलखंड के गुरपा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि रेलवे ट्रैक के किनारे रहे कई बिजली के खंभे टूट गए और वही कई बोगी के पहिया भी टूट कर अप एवं डाउन रेलखंड पर बिखर गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार घटना करीब सुबह 6:32 बजे की है कोयला लोडेड मालगाड़ी कोडरमा स्टेशन से आ रही थी और गया की ओर जा रही थी 58 बोरी वाले मालगाड़ी में भारी मात्रा में कोयला लोड था ऐसा बताया जा रही करीब 20 किलोमीटर घाट सेक्शन में गुजरने के दौरान माल गाड़ी के ब्रेक फेल हो गया और ढाल अधिक होने के कारण मालगाड़ी की रफ्तार अधिक थी चालक द्वारा गति कम करने का प्रयास भी किया गया परंतु गुरपा स्टेशन के पास आते आते मालगाड़ी के पटरी हो गई।

ns news

58 बोगी वाले इस मालगाड़ी में अगले हिस्से में इंजन एवं एक बोगी जबकि पिछले हिस्से के 5 बोगी सही सलामत हैं, अन्य बोगी को काफी नुकसान पहुंचा है हालांकि घटना में चालक और गार्ड को कोई नुकसान नहीं हुआ दुर्घटना के बाद अप और डाउन रेलखंड परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे, साथ ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए।

दुर्घटना की वजह से विभिन्न स्टेशनों पर सवारी और एक्सप्रेस ट्रेन फंसी हुई है गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है, गया पटना रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन समान्य रूप से किया जा रहा है,ग्रैंड कार्ड लाइन पर अप डाउन में चलने वाली बाधित एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें को रूट डायवर्ट कर चलाने की प्रयास किया जा रहा है, पर्व को लेकर ट्रेनों का परिचालन रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा आसनसोल वाराणसी पैसेंजर का परिचालन रद्द कर दिया गया है, गया पटना के रास्ते व गया क्यूल के रास्ते जहां-तहां फसी ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

Exit mobile version