Home मोहनिया अग्निपथ के विरोध में उपद्रव से रेल यातायात प्रभावित आठ ट्रेनें रद्द

अग्निपथ के विरोध में उपद्रव से रेल यातायात प्रभावित आठ ट्रेनें रद्द

ns news

Bihar: अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवियों द्वारा किए गए उपद्रव के कारण रेल यातायात प्रभावित रहा गुरुवार को भभुआ रोड स्टेशन पर सेना अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा इससे रेलवे को काफी नुकसान हुआ है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल प्रशासन ने शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया, वही 8 ट्रेनें काफी विलंब रही।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आठ ट्रेनों का परिचालन रद्द

इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक आफताब अहमद ने बताया कि शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर 8 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है जिसमें आप लाइन में 3693 गया मुगलसराय पैसेंजर, 3559 बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर, 13553 आसनसोल वाराणसी पैसेंजर, 13151 कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस, 3243 पटना भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस और डाउन लाइन में 3360 वाराणसी बरकाकाना पैसेंजर, 13250 भभुआ पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13694 मुगलसराय गया पैसेंजर शामिल है।

इस दौरान 7 ट्रेनें काफी विलंब से चली जिसमें अप हावड़ा युग नगरी एक्सप्रेस चार घंटे, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस 3 घंटे, हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस 3:30 घंटे, हावड़ा मुंबई मेल करीब 4 घंटे तथा डाउन लाइन में नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 5 घंटे और आनंद विहार हटिया झारखंड एक्सप्रेस 5:30 घंटे देर से चली।

Exit mobile version