Home बिहार घने कोहरे से थमे ट्रेनों के पहिए, 1 दर्जन से अधिक ट्रेनें...

घने कोहरे से थमे ट्रेनों के पहिए, 1 दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंबित

ns news

Bihar: घने कोहरे के कारण ट्रेनों के पहिए थम गए हैं बिहार में कोहरे का कहर जारी है रेल या सड़क यातायात प्रभावित हुए हैं कोहरे के कारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर 1 दर्जन से अधिक ट्रेनें विलंबित रही, शनिवार को 2987 अप सियालदह अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

2802 डाउन नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब आठ घंटे विलम्ब से भभुआ रोड स्टेशन पहुंची, अपलाइन में 2311 हावड़ा कालका मेल चार घंटे, हावड़ा मुंबई मेल 40 मिनट, 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस एक घंटा, हावड़ा जोग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस चार घंटे, 2311 हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस चार घंटे, 8611 रांची बनारस एक्सप्रेस एक घंटा, 2875 पुरी आनंद बिहार नीलांचल एक्सप्रेस एक घंटा, 4223 बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा मथुरा चंबल एक्सप्रेस रांची नई दिल्ली गरीब रथ एक घंटा, 3152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस तीन घंटे, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस तीन घंटे विलंबित रही ट्रेनों के विलंबित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई इतनी कड़ाके की ठंड में प्लेटफार्म पर ठंड से ठिठुरते नजर आए।

भभुआ स्टेशन रोड प्रबंधक रामप्रवेश सिंह ने बताया कि शनिवार को कोहरे के कारण प्रभावित हुए हीं सड़कों पर भी कोहरे का असर देखने को मिला है, वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है कोहरे से दुर्घटनाएं भी हो रही है, अदृश्यता की समस्या के कारण 9 बजे तक वाहनों को लाइट जलते रहें जिससे पता लगाया जा सके कि सामने से कोई वाहन आ रहा है या नहीं कोहरे के कारण सड़क रेल ट्रैक पार करना भी खतरे से खाली नहीं है लोग जान जोखिम में डालकर सड़क और रेल ट्रैक पार कर रहे हैं।

Exit mobile version