Home पटना जमीन विवाद को ले दो गोतनी में हुई तलवारबाजी, एक की मौत

जमीन विवाद को ले दो गोतनी में हुई तलवारबाजी, एक की मौत

Bihar: पटना से सटे दानापुर के नौबतपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गोतनी के बीच जमकर मारपीट हुई, इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे के साथ तलवार भी निकल गई, दोनों महिलाओं के बीच तलवारबाजी देख स्थानीय लोग दूर हट गए देखते देखते जंग शुरू हो गई और दोनों तरफ से तलवार चलने लगा, इस दौरान छोटी गोतनी ने अपनी मंझली गोतनी को तलवार से मार कर घायल कर दिया जिसकी इलाज के लिए ले जाने क्रम में रास्ते में मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नौबतपुर थाना
नौबतपुर थाना

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”114″ order=”desc”]

मृतका की पहचान बाबूपुर निवासी रामबाबू सिंह की पत्नी सरोजा देवी के रूप में हुई है, वारदात के बाद गांव के लोग सकते में है, दोनों पक्ष में तनाव का माहौल बना हुआ है, वही इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छोटी गोतनी घर से भाग निकली।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”52″ order=”desc”]

बताया जा रहा है कि बाबूपुर निवासी रामबाबू सिंह की पत्नी सरोजा देवी और श्याम बाबू की पत्नी गीता देवी के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था, इस मसले पर अक्सर घर में विवाद होते रहता था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके वाद विवाद तरह बढ़ गया कि लाठी-डंडे और धारदार हथियार निकल गए और जमकर मारपीट होली लगी, मारपीट की इस घटना में धारदार हथियार से सरोजा देवी को सिर पर गंभीर चोट लगी जिससे वह घायल हो गई और खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”111″ order=”desc”]

बाद में पड़ोसी उन्हें आनन-फानन उठाकर इलाज के लिए ले गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और पूछताछ करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस मामले में मृतका के पति रामबाबू ले अपने भाई श्याम बाबू, भतीजा दीपू कुमार, भावा गीता देवी, भतीजी अंजली कुमारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।‌

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”102″ order=”desc”]

Exit mobile version