Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, मुख्यमंत्री ने कहा प्रायोगिक तौर पर बिहार के सभी जिलों के कम से कम एक-एक पंचायत में शुरू कराया जायेगा, सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ-साथ उसके रखरखाव और सतत निगरानी की बेहतर व्यवस्था हो, हम लोगों का उद्देश्य है कि सोलर स्ट्रीट लाइट के माध्यम से लोगों को लगातार लाभ मिलता रहे, उन्होंने कहा कि इसकी निर्माण इकाई को राज्य में स्थापित करने के लिए उद्यमियों को प्रेरित करें, ताकि सोलर लाइट के अवयवों का उत्पादन भी यहीं हो साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, सोलर लाइट में प्रयुक्त हो रही सामग्रियों की गुणवत्ता बेहतर हो इसे सुनिश्चित करें।
- चार उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी मामले में ढाई लाख से अधिक का जुर्माना
- जमीनी विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट एक गिरफ्तार
दरअसल सात निश्चय योजना-2 के अंतर्गत बिहार के सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाना है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की, जिसमें निर्देश दिया गया है कि 15 अप्रैल से गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू किया जाए, बैठक में किए गए फैसले के बारे में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है, तत्काल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश गया है कि सभी जिलों में डेमो के तौर पर एक एक पॉइंट स्ट्रीट लाइट लगाया जाए।
- पुलिस ने गोलीबारी मामले में हथियार के साथ 3 लोगो को किया गिरफ्तार
- कुदरा में अधिकतर सीटों पर पुराने अध्यक्षों का कब्जा बरकरार
इस योजना में 2000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी, प्रत्येक वार्ड में दस-दस स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे, ये सभी स्ट्रीट लाइटें काफी हाईटेक होंगी, 72 घंटे तक यदि सूर्य प्रकाश नहीं मिलेगा तभी यह लाइटे जलेगी, साथ ही इन लाइटों में सेंसर लगा होगा जिससे शाम होते ही जल जाएगी और सुबह की रोशनी मिलते ही सेंसर लाइट बंद होंगी, अप्रैल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस योजना का उद्घाटन करेंगे और इसी वित्तीय वर्ष में बिहार के सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दी जाएगी।
- नवादा में कार सवार बरातियों पर हमला, दर्जन भर लोग हुए घायल
- साइबर डीएसपी को लोन दिलाने का प्रलोभन देने वाले 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार