Home शिवहर चोरों ने मंदिर से चुराए राम जानकी व अन्य देवताओं की बेसकीमती...

चोरों ने मंदिर से चुराए राम जानकी व अन्य देवताओं की बेसकीमती मूर्तियां

ns news

Bihar: शिवहर जिले के थाना अंतर्गत चुगला पोखर स्थित शिव मंदिर से बेखौफ चोरों के द्वारा रविवार की सुबह भगवान श्री राम, जानकी और हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं की आधा दर्जन अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां चोरी करने का मामला सामने आया है, चोरी की गई मूर्तियों का मूल्य 50 लाख से अधिक बताया जा रहा है, वहीं इसका वजन लगभग 10 किलोग्राम बताया जा रहा है, चुराई गयी मूर्तियां में से कुछ सैकड़ों साल पुरानी है तो कुछ हाल ही में स्थापित की गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

चोरों ने रविवार की सुबह ही तकरीबन 6 बजे मंदिर में घुसकर मंडप का शीशा तोड़ते हुए भगवान श्री राम, माता जानकी, हनुमान, लक्ष्मी-नारायण, राधा-कृष्ण की मूर्तियां आदि को गायब कर दिया, सूचना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर समर्थ कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं, पुजारी और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है जिसके बाद पुलिस चोरों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। ‌

घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है, बताया जा रहा है कि यह मंदिर अति प्राचीन है इस मंदिर में भगवान श्री राम समेत देवी देवताओं की सैकड़ों साल पुराने अष्टधातु की प्रतिमाएं स्थापित थी इस मंदिर पर पहले से ही चोरों की नजर थी 1 माह पूर्व ही चोरों ने मंदिर परिसर से पुजारी का मोबाइल और साइकिल समेत अन्य सामग्री को चुरा लिया था।

Exit mobile version