Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सरकार में ऐसे निकम्मे लोग बैठे हैं जिनके कारण सूबे के 4 करोड़ नौजवान रोजगार के लिए बिहार से बाहर अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं, नीतीश कुमार के सरकार बनते ही किसानों से मंडी छीन ली गई ऐसे में किसान कैसे खुशहाल होंगे, बिहार में सड़क के नाम पर कोई चीज नहीं है विकास की लड़ाई पटना से चलकर गांव-गांव पहुंचते-पहुंचते गुम हो जाती है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब नौजवानों के हाथ में सत्ता सौंप देनी चाहिए, नीतीश कुमार बिहार के लोगों की आंखों में धूल झोंकने काम कर रहे हैं किसानों खिलाफ मंडी कानून खत्म कर दिया शिक्षा का भी बुरा हाल है विद्यालय में शिक्षक पढ़ाते नहीं है कई जगह भवन तक नहीं है, किसानों के विकास के बिना राज्य और देश का विकास संभव नहीं है चाहे किसी भी दल का नेता एमपी, एमएलए हो विधानसभा और लोकसभा में किसानों के हित में कितना आवाज उठाते हैं यह पूछना आप सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभू सिंह तथा मंच संचालन राजेश कुमार ने किया मौके पर संजीव कुमार, अजीत कुमार, बसंत सिंह, सुबोध ठाकुर, प्रमोद सिंह,चंदन कुमार, बब्लु कुमार, चन्द्र देव पासवान, एकरामुल हक, रामबाबू सिंह, रामचंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे साथ ही पूर्व मंत्री ने किसानों की समस्या को सुनने के लिए किसान पंचायत का आयोजन कराने के लिए आयोजक अजीत कुमार का आभार प्रकट किया।