Home सीतामढ़ी राम जानकी मंदिर से चोरों ने की अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी,...

राम जानकी मंदिर से चोरों ने की अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी, करोड़ों में थी इन मूर्तियों की कीमत

Bihar: सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर गांव स्थित प्राचीन राम जानकी के मंदिर से रविवार की रात चोरों ने अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी कर ली, मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ राम, जानकी और लक्ष्मण की तीन मूर्तियां चोरों ने चोरी कर ली है यह मूर्तियां लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

अष्टधातु की एक मूर्ति कीमत 40 लाख आंकी जा रही है एक मूर्ति का वजन 25 केएम था, स्थानीय लोगों के द्वारा तीन मूर्तियों की कीमत 1.20 करोड़ रुपए बताई जा रही है, सोमवार की सुबह जब पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो मंदिर के गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था उसके बाद गेट खोला तो देखा कि तीनों अष्टधातु की मूर्तियां गायब थी जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों व मुखिया को दी गई घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंदिर पहुंच गए।

इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय, रुनीसैदपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों और पुजारी से पूछताछ की गई, साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को बुला कर मामले की छानबीन की जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि स्क्वायर डॉग बुलाया गया है और पुजारी तथा अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश पर मूर्ति बरामद कर ली जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, चोरी की प्रतिमाओं के विषय में छानबीन के बाद ही मूल्य का अनुमान लगाया जाएगा।

Exit mobile version