Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर चैनपुर में खड़ी की गई एक बाइक को चोरों के द्वारा चुरा लेने का मामला सामने आया है, बाइक चोरी मामले को लेके बाइक स्वामी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम महुला के निवासी चंदन कुमार पिता बालेश्वर खरवार ने बताया, वह निजी कार्य से 19 दिसंबर सुबह 11:30 बजे करीब गांव के बीडीसी के साथ अपने हीरो एचएफ डीलक्स बाइक से प्रखंड कार्यालय पहुंचे ब्लॉक प्रमुख चेंबर के सामने अपने बाइक खड़ी कर प्रखंड कार्यालय के अंदर नजीर कार्यालय में कार्य करवाने को गए, लगभग 30 मिनट बाद जब बाहर आए तो जिस स्थल पर बाइक खड़ी की गई थी, वहां बाइक मौजूद नहीं था।
इसके बाद बाइक स्वामी के द्वारा अपने स्तर से आसपास काफी खोजबीन की गई काफी प्रयास के बाद भी जब बाइक की कोई जानकारी नहीं मिली तो थक हारकर चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।
मामले की जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह के द्वारा बताया गया, बाइक चोरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में जांच की जा रही है।