Thieves clean hands on the candidate’s motorcycle who came to collect the election symbol, FIR registered in the case
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत बढ़ौना के ग्राम सेमरिया वार्ड संख्या 8 के निवासी विपिन यादव पिता हरिद्वार यादव के द्वारा बताया गया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के पास दोपहर के वक्त यह अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR45 J 3831 खड़ी कर वितरण हो रहे, पंचायत चुनाव का चुनाव चिन्ह लेने प्रखंड कार्यालय में चले गए।
लगभग आधा घंटा के बाद कार्य समाप्त होने के बाद जब यह लौटें तो उक्त स्थल पर उनकी बाइक नहीं लगी हुई थी, आसपास के लोगों से काफी पूछताछ किया गया, अगल-बगल खोजबीन की गई, जब कुछ भी बाइक से संबंधित जानकारी नहीं प्राप्त हुआ तो इनके द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई है।
वहीं घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि बाइक चोरी होने से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है, उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
आपको याद दिलाते चलें कि लगभग एक सप्ताह पहले बुधवार 22 सितंबर को ग्राम पंचायत सिरबिट के निवासी रसायन तिवारी के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया जा रहा था, उस दौरान उचक्को के द्वारा उनके जेब से एंड्राइड मोबाइल खींच ली गई थी, उक्त मामले में भी रसायन तिवारी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी इसके बाद दूसरा मामला एक सप्ताह बाद बाइक चोरी होने की घटना हुई है। जिससे यह स्पष्ट हो जा रहा है कि प्रखंड कार्यालय परिसर में उचक्को का गिरोह सक्रिय है लगातार फिराक में रह रही है, मौका पाते ही घटना को अंजाम दे रही है।