Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से उस्मान कोटी मजार पर फातिहा और दुआ करने के नाम से घर से निकली एक नाबालिग जो लापता हो गई थी और परिजनों ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की थी, उक्त नाबालिग को चैनपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिसके बाद नाबालिग को 164 के बयान दर्ज करवाने के लिए भभुआ न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 जून 2024 की तिथि को एक 13 वर्षीय छात्रा घर से उस्मान कोटी मजार पर फातिहा और दुआ करने के नाम पर घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिला तो, छात्रा के मां के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए गलत नीयत से छात्रा के अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए खोज बिन कर रही थी, जिसे चैनपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला के द्वारा आवेदन देते हुए 21 जून की तिथि दिन के 11:00 बजे उस्मान कोटी जाने के नाम से निकली एक नाबालिग के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद खोजबीन की जा रही थी, नाबालिग को बरामद कर लिया गया है जिसके बाद मेडिकल जांच कराते हुए न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत किया गया है न्यायालय के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।