Home भभुआ खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर गिरा 440 वोल्ट बिजली का...

खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर गिरा 440 वोल्ट बिजली का तार, घटनास्थल पर ही हुई मौत

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रुइयां पंचायत के कुंज गांव में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे किसान पर 440 वोल्ट बिजली का तार गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भभुआ थाना
भभुआ थाना

The farmer, who was irrigating wheat crop in Kunj village of Ruian Panchayat under Bhabua police station area of Kaimur district, died on the spot after a 440 volt electric wire fell on him, after which the family members accused the electricity department of negligence and demanded compensation. is of.

मृतक की पहचान कुंज गांव निवासी स्वर्गीय हरीशचंद्र सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है जो गुरुवार को अपने खेत पर गेहूं की फसल की सिंचाई करने के लिए गए हुए थे, जहां बांस के सहारे लगाए गए 440 वोल्ट का बिजली का तार उन पर गिर गया जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

The deceased has been identified as Surendra Singh, son of late Harishchandra Singh, a resident of Kunj village, who had gone to his field on Thursday to irrigate the wheat crop, where a 440-volt electric wire fitted with the help of bamboo was attached to him. But fell, due to which he died due to his grip.

बगल में खेत पर जाने वाले किसी ग्रामीण ने देखा तो मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे और इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद सदर अस्पताल में ही मृतक का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

When a villager going to the farm next saw it, informed the relatives of the deceased, after which the family members and villagers reached the spot and took him to the Sadar Hospital for treatment, where the doctors declared him dead, after which the deceased died in the Sadar Hospital itself. Post-mortem was done after which it was handed over to the relatives.

वहीं मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग का आरोप लगाते हुए बताया कि हम लोग यहां पर पॉल लगाने के लिए कहा कई बार, आवेदन भी दिया, लेकिन बिजली विभाग के द्वारा यहां पर पॉल नहीं लगाया गया जिस वजह से यह घटना हुई ऐसे में बिजली विभाग हमें मुआवजा दें।

On the other hand, the relatives and villagers of the deceased accused the electricity department and said that we have also applied several times to pall here, but the electricity department did not put it here, due to which this incident happened, so the electricity department gave us Give compensation.

Exit mobile version