Home नालंदा पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर प्रशिक्षण को पहुंची कैमूर...

पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर प्रशिक्षण को पहुंची कैमूर की महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: बिहार के राजगीर स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकैडमी में फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंची एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, 2019 बैच के दरोगा भर्ती नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के छबिलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगीर पुलिस अकैडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने को लेकर योगदान देने पहुंच रहे हैं, जिसमें महिला भी फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंच गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Police arrested a woman who had come to the Police Training Academy in Rajgir, Bihar to get training with a fake appointment certificate, for getting training in the Rajgir Police Academy under Chhabilapur police station area for getting the recruitment letter of the 2019 batch. Arriving to give, in which the woman also reached to get training with a fake appointment certificate.

राजगीर पुलिस ट्रेनिंग अकादमी

गिरफ्तार महिला कैमूर जिला के कुदरा गांव निवासी गीता देवी है, गुरुवार को फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर प्रशिक्षण लेने गई थी पुलिस अकैडमी में नियुक्ति पत्र की जांच की गई तो अधिकारियों ने इसे फर्जी पाया जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर थाने चली गई।

The arrested woman is Geeta Devi, a resident of Kudra village of Kaimur district, had gone for training on Thursday with a fake appointment letter, when the appointment letter was checked in the police academy, the officers found it fake, after which the information was given to the local police station, on the spot. But the police arrived, arrested him and took him to the police station.

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सेंटरों से डेढ़ लाख रुपए में फर्जी नियुक्ति का पत्र महिला ने खरीदा था जॉइनिंग के बाद आठ लाख देने पर सौदा तय हुआ था, अकादमी की सूचना पर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही सेंटरों की पहचान की जा रही है।

Giving information in this regard, SHO Ranjit Kumar said that during interrogation it has been revealed that the woman had bought a letter of fake appointment for one and a half lakh rupees from the centers, after joining, the deal was decided after giving eight lakhs, on the information of the academy, the woman was given Arrests have been made as well as the centers are being identified.

Exit mobile version