Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीपत बिंद अपने गांव के समीप बहने वाली गोरेया नदी के उस पार सलथुआ मौजा में अपनी खेती के सिलसिले में दिन में गए हुए थे। इस क्रम में वे एक अन्य किसान के खेतों के किनारे लगाए गए तार की बाड़ के संपर्क में आ गए जिसमें बिजली का करंट प्रवाहित था। करंट प्रवाहित तार की बाड़ के संपर्क में आने से श्रीपत बिंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
- कैमूर (भभुआ) बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मतगणना से पहले सभी तैयारियां पूरी!
- दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को स्थल पर भेजा गया जहां उसके द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। इस बीच घटना को लेकर इलाके में शोक और चिंता की लहर देखी जा रही है।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए कि लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पूर्व में भी बिजली के करंट के संपर्क में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। बार-बार इस तरह की घटनाओं के होने के बावजूद इस बात को लेकर गंभीरता नहीं बरती जाती कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए