Home कैमूर खेतों में पराली जलाने वाले जिले के 109 किसान चिन्हित, 3 वर्षों...

खेतों में पराली जलाने वाले जिले के 109 किसान चिन्हित, 3 वर्षों तक नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ

खेतों में पराली जलाने वाले 109 किसानों को सेटेलाइट से चिन्हित

Kaimoor: जिले में खेतों में पराली जलाने वाले 109 किसानों को सेटेलाइट से चिन्हित कर 3 वर्षों तक कृषि व सहकारिता विभाग की योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया गया है, इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी रेवती रमण ने बताया कि अभी तक जिले के दोनों अनुमंडल क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंडों के 109 किसानों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा अपने खेतों में जागरूकता के बावजूद भी पराली चलाई गई है ऐसे सभी किसानों को सेटेलाइट के माध्यम से चिन्हित किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खेतों में पराली जलाने वाले 109 किसानों को सेटेलाइट से चिन्हित
खेतों में पराली जलाने वाले 109 किसानों को सेटेलाइट से चिन्हित

जिसमें मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कुदरा प्रखंड के सबसे अधिक किसान सिद्ध किए गए है जिनकी संख्या 27 है, वही मोहनिया प्रखंड क्षेत्र के 25 किसानों को चिन्हित किया गया है, जिले के अधौरा, भगवानपुर, दुर्गावती प्रखंड के किसानों द्वारा खेतों में पराली नहीं चलाई जा रही है, जिसे लेकर वहां के एक भी किसान का निबंधन रद्द नहीं किया गया है।

जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपनी फसलों के अवशेष को खेतों में नहीं जलाए, विभाग लगातार पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करता रहा है, बावजूद इसके किसान खेतों में पराली जला रहे हैं, पराली जलाने पर पकड़े जाने पर निबंधन रद्द करने के साथ 3 वर्षों तक कृषि एवं सहकारिता विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के अनुदान एवं अन्य लाभ से उन्हें वंचित कर दिया जाएगा।

वहीं जिले के जिन प्रखंडों में निबंधन रद्द किया गया है, उनमें किसानों में अधौरा में 0, भभुआ में 8, भगवानपुर में 0, चैनपुर में 10, चांद में 15, रामपुर में 4, कुदरा में 27, मोहनिया में 25, रामगढ़ में 12, दुर्गावती 0 और नुआंव के 8 किसान है।

Exit mobile version