Home कैमूर कैमूर के लाल ने किया कमाल प्लास्टिक से बनाया पेट्रोल

कैमूर के लाल ने किया कमाल प्लास्टिक से बनाया पेट्रोल

ns news

Bihar: कैमूर जिले के विकास कुमार ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है जिले के नुआव प्रखंड के रहने वाले आठवीं के नुआव मिडिल स्कूल के छात्र विकास कुमार ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाया है, बताया जा रहा है कि विकास कुमार पिछले 4 महीने से इस प्रोजेक्ट पर कड़ी मेहनत कर रहे थे और कचरे के ढेर में से सारा सामान इकट्ठा कर प्लास्टिक से पेट्रोल बनाया है हालांकि अभी इसे हम कार या बाइक में डायरेक्ट यूज नहीं कर सकते क्योंकि अभी इसमें फ्यूरीफिकेशन की जरूरत है, अभी इस इंधन के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नुआव मिडिल स्कूल के छात्र विकास कुमार

1500 रुपए की लागत प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने की मशीन में लगा है, विकास कुमार के इस प्रोजेक्ट में उनके प्रिंसिपल और शिक्षकों का अहम योगदान रहा है, जिले में साइंस विज्ञान मेला में विकास ने पहला स्थान लाकर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है, अब विकास कुमार राज्य स्तर पर अपने प्रदर्शन दिखाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि उसमें भी अव्वल आएंगे हालांकि यह पहली बार होगा जब कैमूर में किसी ने प्लास्टिक से पेट्रोल बनाया है विकास कुमार का न्यू प्रोजेक्ट पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version