Home चैनपुर डंपर व कार की टक्कर में चैनपुर के 6 लोग घायल दो...

डंपर व कार की टक्कर में चैनपुर के 6 लोग घायल दो की मौके पर ही मौत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बबूरहन सहित आसपास के अन्य गांव के 6 लोगों की चंदौली के माधोपुर नवीन मंडी के समीप डंपर से कार टकरा जाने के कारण, सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतक की पहचान अजय सिंह पटेल पिता फतेह सिंह एवं सतीश पासवान पिता बहादुर पासवान के रूप में हुई है, दोनों ग्राम मुड़ी के निवासी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

वहीं घायलों में विनीत सिंह जो ग्राम भरगांवा के निवासी हैं उनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर बताई जा रही है जिन्हें चंदौली के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है, वहीं भदौरा के निवासी सुरेश बिंद, विवेक बिंद एवं रूपेश पटेल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है जिन का इलाज चंदौली के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

घटना शुक्रवार की रात की बताई गई है, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा घायलों का इलाज करवाया जा रहा है, जबकि दुर्घटना में हुए 2 लोगों की हुई मौत के बाद शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बाद, मृतक के परिजन शव लेकर गांव पहुंच चुके हैं, जिनके द्वारा, दाह संस्कार की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है।

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा, मुड़ी भरगांवा आदि गांव के लोग यूपी के जौनपुर में हर घर नल का जल योजना का कार्य करवाने का कार्य करते हैं, शुक्रवार को लोगों के द्वारा काम करने के बाद वापस अपने घर लौटा जा रहा था, और सभी लोग एक कार में सवार थे, चंदौली के माधोपुर नवीन मंडी के समीप सामने से आ रही डंपर से कार टकरा गई, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया एवं आगे सीट पर बैठे अजय पटेल और सतीश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा तत्काल घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि विनीत कुमार की स्थिति की गंभीरता को देखते देखते हुए तत्काल वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जबकि अन्य लोगों का इलाज जारी था।

वहीं इस दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है वहीं घायलों के परिजनों में भी अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न है, वहीं इस दुर्घटना को लेकर कई लोगों के द्वारा कई तरह की बातें की जा रही हैं लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कार सवार सभी लोग नशे में थे और कार काफी तेज गति से चला रहे थे, जो अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई, वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा कि डंपर चालक की गलती के कारण दुर्घटना हुई जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है, स्थिति जो भी हो 2 लोगों की मौत से मृतक के परिजन सदमे में है, खबर लिखे जाने तक अंतिम संस्कार के कार्य में लोग जुटे हुए थे।

Exit mobile version