Home मोहनिया कुख्यात अपराधी टून्ना पासवान को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी टून्ना पासवान को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहनियां थाना में गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसपी

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुख्यात अपराधी टुन्ना पासवान उर्फ राकेश पासवान पिता राम सुंदर पासवान को NH-2 बरहुली स्थित माला देवी घर से हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

टुन्ना पासवान काफी समय से फरार चल रहा था, एसटीएफ टीम और मोहनिया थाना टीम के द्वारा मंगलवार को छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, अपराधी टुन्ना पासवान पर पूर्व में वर्ष 2020 में छापेमारी क्रम में पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोप है फरार अपराधी को माला देवी के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा था पुलिस ने छापेमारी क्रम में हथियार गोली के साथ माला देवी पति रामकेशी राम को भी गिरफ्तार कर लिया।

टुन्ना पासवान का आपराधिक इतिहास रहा है, मोहनिया थाने में कांड संख्या-144/18, कांड संख्या-464/19, कांड संख्या-108/20 एवं 27 शस्त्र अधिनियम और सासाराम थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है, अपराधी थाना क्षेत्र के भिट्ठी का रहने वाला है।

वहीं पुलिस ने दो देसी कट्टा, तीन देसी राइफल .315 की पांच जिंदा गोली, अपाचे मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किया है, वहीं छापेमारी दल में ललन कुमार थानाध्यक्ष मोहनिया, एसटीएफ टीम पटना के अधिकारी एवं कर्मी, पुअनि मनोज कुमार, सअनि शिव शंकर प्रसाद और शस्त्र बल की सिपाही थे, टीम में शमिल सभी को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।

Exit mobile version