Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2023/05/13322a8b-b2b7-4e32-bf5c-246fe5e35ae6-e1685498436740.jpg)
बहादुरपुर के नजदीक एक पान दुकानदार साहिल कुमार को भी गोली मारी गई थी, 17 मई को अगम कुंआ थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के नजदीक ट्रैक्टर चालक मंटू कुमार नौबतपुर निवासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लगातार हो रहीं घटनाओं के बाद पत्रकार नगर, अगमकुआं और पटना सिटी एएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मामले के खुलासे के लिए छापेमारी अभियान शुरू हुआ, जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
इन सभी कांडों से जुड़े कुख्यात अपराधी शुभम उर्फ नेपाली उर्फ आर्यन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुभम के पास से साहिल कुमार, मंटू कुमार सहित कई लोगों के लूटे गए मोबाइल भी जब्त किए हैं, बताया जा रहा है कि आरोपी पटना सिटी के बेगमपुर का निवासी है इस घटना को अंजाम देने के बाद नाम बदल कर जगह बदल दिया करता था।