Home चैनपुर शराब के नशे में हंगामा करते 5 लोगों को चैनपुर पुलिस ने...

शराब के नशे में हंगामा करते 5 लोगों को चैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की सूचना पर नशे में हंगामा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया स्थानीय लोगों की सूचना पर ग्राम चैनपुर से भुन्नू गौड़ पिता राधेश्याम गौड़ जोकि ग्राम लोहदन थाना चांद के निवासी हैं एंव ग्राम करजांव से नशे में हंगामा करते हुए नौशाद आलम पिता इशहाक इद्रीश जोकि ग्राम करजांव के निवासी हैं, खरिगांवा चौक से हंगामा करते हुए आनंद सिंह पिता धनंजय सिंह जो कि ग्राम कदवा थाना कदवा जिला चंदौली के निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं खरिगांवा चौक से ही जसीम शाह पिता कलीम शाह ग्राम चंदौली थाना चंदौली यूपी के निवासी को शोर शराबा करते हुए गिरफ्तार किया गया है, जबकि हाटा बाजार से लालव्रत राम पिता डोमा राम ग्राम लखमनपुर थाना चैनपुर के निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार सभी लोग संबंधित क्षेत्रों में शोर शराबा कर रहे थे, स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी उस आधार पर पुलिस गश्ती के दौरान मौके पर पहुंचकर संबंधित लोगों से जब पूछताछ की जाने लगी तो उनके मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी, संबंधित सभी लोगों को चैनपुर थाना लाने के बाद चैनपुर सीएचसी में मेडिकल जांच कराया गया, जहां शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version