Home दुर्गावती किराए के मकान से संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

किराए के मकान से संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

मृत महिला के घर पर जांच पड़ताल के दौरान एसआई सतीश सिंह

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को पुलिस ने नेशनल हाइवे से सटे चोगड़ा मोड़ बाजार से एक किराए के मकान में रह रही महिला का शव बरामद किया है, जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कशेर के स्वर्गीय पिंकू साह की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाने संदिग्ध हालत में मृत पाई गई महिला का भाई

बताया जा रहा है कि गीता देवी अपने पति की मौत के बाद से चोगड़ा मोड स्थित रम्भु साह के मकान में अपनी पुत्री के साथ रह रही थी और जीवन यापन के लिए भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी बाजार में परचून की दुकान खोल रखा था जहां से प्रतिदिन किराए के मकान में रह कर आना जाना लगा रहता था।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक की पुत्री ने बताया कि रविवार की रात्रि यूपी के सैयदराजा बाजार के रहने वाले कौशल अंसारी उसके घर मीट लेकर पहुंचा और बनाने के बाद कहा कि रात हो गई है मैं सुबह चला जाऊंगा ठंड की वजह से उनकी मां की तबीयत भी नहीं ठीक थी हम लोग दवा खाकर सोए हुए थे जब सुबह हुई तो उनकी मां की मौत हो चुकी है और कौसल अंसारी फरार था, वह हर 10 से 15 दिन पर यहां आता रहता  रहता था।

पुलिस टीम में शामिल एसआई सतीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मृतका की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव निवासी स्वर्गीय पिंकू साह के पत्नी के रूप में की गई है, जिसका नाम गीता देवी है, जो अपनी पुत्री के साथ लगभग पिछले 6 माह से किराए के मकान में रहती थी, शव को देखने से प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर महिला की हत्या करने का लग रहा है गले पर भी दाग जैसे निशान देखे गए हैं मृतक आपसे पुत्री साथ लगभग 6 माह से किराए के मकान में रह रही थी हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता की महिला की मौत कैसे हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल सकता है कि महिला की मौत कैसे हुई है, मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसका पता लगाया जाएगा।

Exit mobile version