Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात ग्राम सिहोरिया के समीप उत्तर प्रदेश से गंगाजल लेकर अमांव स्थित श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव पर जल चढ़ाने के लिए आ रहे पैदल कांवरियों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन कांवरिया घायल हुए जिसमें एक की स्थिति गंभीर थी, जिसे बेहतर इलाज के लिए चंदौली रेफर किया गया है, घायल कांवरिया की पहचान चांद थाना क्षेत्र के ग्राम खैंटी के निवासी साधु यादव के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक वर्षों से भादो मास के प्रथम सोमवारी पर अमांव में स्थित श्री दयाल नाथ स्वामी महादेव को गंगाजल से जलाभिषेक करने की परंपरा का निर्वहन करते हुए काफी संख्या में कांवरिया उत्तर प्रदेश के रामनगर से जल लेकर ग्राम अमांव आ रहे थे तभी चांद थाना क्षेत्र के ग्राम सिहोरिया के समीप कुछ सामाजिक लोगों के द्वारा कांवरियों के ऊपर आपत्तिजनक व्यंग करते हुए झगड़ा लड़ाई शुरू कर दी गई, कांवरियों के द्वारा विरोध किया गया तो लोगों द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई जिसमें लगभग आघा दर्जन कांवरिया घायल हो गए जिसमें चांद थाना क्षेत्र के ग्राम खैंटी के निवासी साधु यादव को गंभीर चोटे आई और अचेत होकर वहीं पर गिर पड़े जिन्हें बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के चंदौली रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कांवरियों के द्वारा इसकी सूचना चांद थाने को दी गई जहां से मौके पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची और कांवरियों के साथ मारपीट करने वाले तीन लोगों को पकड़ भी लिया, कांवरियों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा पूछताछ करते हुए तत्काल मारपीट करने वाले को छोड़ दिया गया इसी बात को लेकर कांवरिया आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांवरियों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया एवं वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग की जाने लगी, वहीं पीछे से जल लेकर आ रहे और कांवरिया भी कांवरियों के साथ मारपीट किए जाने की बात सुने तो उन लोगों ने भी मौके पर हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर चैनपुर थाना, चांद थाना, भभुआ एसडीपीओ, एसडीओ, चांद सीओ एवं कैमूर पुलिस अधीक्षक हरि मोहन शुक्ला मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लिए, वहीं इस घटना की सूचना पर मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह सहित जदयू के जिला सचिव आनंद कुमार पटेल उर्फ ऋषि पटेल भी मौके पर पहुंचे काफी देर तक कांवरियों को समझाने बुझाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर लोगों के द्वारा जाम हटाया गया।
वहीं पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया, हालांकि कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है इससे संबंधित अभी कोई स्पष्ट आंकड़ा प्राप्त नहीं हुआ है ना ही प्रशासनिक स्तर से इस बात की जानकारी दी गई है।