ADS
Home चैनपुर कोर्ट आदेश पर कब्जा दिलाने गई टीम पर हमला, आधा दर्जन घायल,...

कोर्ट आदेश पर कब्जा दिलाने गई टीम पर हमला, आधा दर्जन घायल, 20 नामजद, 2 गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरसिंहपुर (एराजी इस्माइलपुर) में रविवार दोपहर न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने गई पुलिस टीम, सीओ और कोर्ट नजीर पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिनमें एक महिला सिपाही को गंभीर चोट आई है। मामले में अंचलाधिकारी के आवेदन पर 20 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

जानकारी के अनुसार, दुलार राम और श्यामा राम के बीच पिछले 15 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दुलार राम का आरोप है कि श्यामा राम उनके हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा कर जोताई कर रहे थे। पहले भी अदालत ने दुलार राम के पक्ष में फैसला दिया था, लेकिन उन्हें कब्जा नहीं मिल पाया। हाल ही में फिर से अदालत ने दुलार राम के पक्ष में आदेश पारित किया, जिसके तहत रविवार को कोर्ट नजीर, चैनपुर सीओ बब्बन पाल और थानाध्यक्ष विजय प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन की मापी शुरू की।

मापी के दौरान श्यामा राम के पक्ष के लोगों ने विरोध किया। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर पुनः मापी शुरू की गई, जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने पत्थरबाजी, लाठी-डंडे और खंती से हमला कर दिया। हमले में कई प्रशासनिक कर्मी घायल हो गए।

चैनपुर सीओ बब्बन पाल ने न्यायालय आदेश में बाधा डालने और जानलेवा हमले के आरोप में चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में इस्माइलपुर निवासी विपिन कुमार (पिता दिहल राम) और मनोज राम (पिता हनुमान राम) को गिरफ्तार कर सोमवार दोपहर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया

Exit mobile version