Home कैमूर कबाड़ी दुकानदार से लूट मामले में चार अपराधी गिरफ्तार

कबाड़ी दुकानदार से लूट मामले में चार अपराधी गिरफ्तार

NS NEWS

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिहारी बाजार के कबाड़ी दुकानदार असलम अंसारी से बीते माह 23 फरवरी को बाइक सवार अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, अपराधियों ने हथियार के बल पर 3 लाख रूपए, बाइक, मोबाइल लूट लिया था, जिसके बाद पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान क्रम में 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

इनके पास से चार मोबाइल, लूट की 63 हजार रूपए राशि, बाइक और एक अन्य बाइक के अलावा 3 बड़े तलवार बरामद किए गए हैं, गिरफ्तार आरोपियों में भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिठवार गांव निवासी ददन प्रसाद बारी का पुत्र मुकेश कुमार उर्फ मुकेश बारी, चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव निवासी नवमी सिंह का पुत्र विक्की पटेल, बिठवार गांव निवासी बिगाऊ राम का पुत्र निर्भय कुमार व बुडवलिया गांव निवासी मो. इशा अंसारी का पुत्र अमीर सुहैल शामिल है।

‌ एसपी हृदय कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि कबाड़ी दुकानदार से मनिहारी बाजार से लगभग तीन सौ मीटर दक्षिण यात्री शेड के पास रात करीब 8:30 बजे 23 फरवरी को दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, कांड के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार, डीआईयू प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, संतोष कुमार, रणवीर कुमार आदि को शामिल थे।

टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में मास्टरमाइंड मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसके पास लूट के रुपये होने की जानकारी थी इस घटना का लाइनर अमीर सुहैल, विक्की पटेल व निर्भय कुमार हैं जो मनिहारी बाजार में भ्रमण करते हुए दुकानदार पर नजर रख रहे थे जैसे ही असलम अंसारी अपनी दुकान से रुपया लेकर पहुंचा कि पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया, पकड़े गए अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, चारों की निशानदेही पर उक्त सामान व रुपये बरामद कर लिया गया।

Exit mobile version